मौनी अमावस्या पर कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए कुंवरपुरा के रहने वाले बुजुर्ग लापता हो गए, बुजुर्ग की कोई भी जानकारी न मिलने पर परिजनों ने उन्हें खोजने का प्रयास किया, मगर कोई जानकारी न मिलने पर कोतवाली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, जिससे बुजुर्ग के बारे में पता किया जा सके।
मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंवरपुरा का है। यहां के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र गोविंद सिंह ने कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण राय को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके 75 वर्षीय पिता गोविंद सिंह पुत्र बुध सिंह 27 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित कुंभ में मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान करने के लिए गए थे। वह 28 जनवरी को प्रयागराज पहुंच गए थे, शाम 4 बजे पिता से बात हुई कि वह कुंभ स्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद से पिता के नंबर पर बात नहीं हो पा रही है, जिसके बाद उस रात कुंभ में भगदड़ की सूचना मिली, जिसके बाद से पिता का कोई पता नहीं है, वह प्रतिदिन पिता को फोन लगा रहे है, मगर उनका नंबर बंद बता रहा है। पिता ने जहां पर रुकने की बात कही थी, वहां पर भी संपर्क किया, मगर वहां पर भी पिता का कोई सुराग नहीं मिला है।

कुंवरपुरा के रहने वाले मनोज ने मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में किसी अनहोनी की आशंका जताई है, उसने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसके पिता को खोजा जाए।
वही इस मामले में कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण राय ने प्रार्थना पत्र लेते हुए बुजुर्ग गोविंद सिंह का नंबर सर्विलांस पर लगवा दिया, साथ ही फोटो लेकर भी उच्च अधिकारियों को भेज दी, जिससे बुजुर्ग के बारे में लता किया जा सके।