जालौन में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क पर अचानक सांड जाने के कारण अध्यापकों से भरी ईको वैन टकरा गई, इस हादसे में उसमें सवार एक।महिला शिक्षक सहित 7 अध्यापक घायल हो गए, गनीमत यह रही की एयरबैग खुल गया, जिस कारण किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मरहम पट्टी करने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुंसिफ न्यायालय के सामने की है। बताया गया कि उरई के रहने वाले भानु प्रताप निरंजन जो रामपुरा विकासखंड के ग्राम जाजेपुर में सहायक अध्यापक, माधवेंद्र पटेल सहायक अध्यापक पचोखरा, आसिफ सहायक अध्यापक पचोखरा, बृजेश गौतम सहायक अध्यापक विजदुआं, जितेन्द्र राठौर सहायक अध्यापक विजदुआं, श्रीमती शीला बौद्ध सहायक अध्यापक विजदुआं, सुबह ईको वैन UP 92 AN 9558 से रामपुरा विकासखंड में स्थित अपने-अपने स्कूलों में पढ़ाने के लिए निकले थे, जैसे ही उनकी बहन जालौन कोतवाली क्षेत्र के मुंसिफ न्यायालय के सामने पहुंची, तभी दौड़ता हुआ एक सांड अचानक उनकी वैन के सामने आ गया, बारिश होने के कारण चालक वैन नियंत्रित नहीं कर सका, और सांड से सीधी टक्कर हो गई, जिस कारण वैन में सवार महिला अध्यापक सहित सातों अध्यापक घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन की एयरबैग खुल गए, जिस कारण शिक्षकों को गंभीर चोट नहीं आई इस घटना को देख वहां खड़े लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वैन से सभी अध्यापकों को बाहर निकाला और पास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हल्की-फुल्की चोट आने पर उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी वहीं हादसे की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं प्रथम ईलाज होने के बाद अभी शिक्षक दूसरी गाड़ी से स्कूल के लिए रवाना हुए।