जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के भिटारी बंबी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिससे सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई और बाइक सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि मिसूरपुरा के रहने वाले कमल सिंह का 17 वर्षीय पुत्र अंशु दोपहर के समय सिरसा कलार स्थित बाजार जा रहा था। जब वह भिटारी बंबा के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही तीन सवारी वाली बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सभी सवार सड़क पर जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां अंशु की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।