जालौन में रविवार देर रात बाइक से आ रहे दो सवार युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, युवकों को घायल देख वहां से निकलने वाले राहगीरों ने देखा, जिन्होंने पुलिस को अवगत कराते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचाया, मगर चिकित्सकों ने चैकप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों की पहचान करने के बाद परिजनों को इस घटना की सूचना दी, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडऊ भाऊपुरा के पास की है। यहां कुंडऊ भाऊपुरा के रहने वाले सत्यम (22) पुत्र दिनेश अपने साथी सुशांत (25) पुत्र राजू के साथ रविवार को बाजार करने आए थे, रात के वक्त दोनों बाजार करने के बाद बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही दोनों गांव कुंडऊ भाऊपुरा के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सहित सड़क पर उछलकर गंभीर रूप से घायल हो गये, वही घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। रात्रि में वहां एसएस निकल रहे राहगीरों ने बाइक क्षतिग्रस्त और युवकों को सड़क पर लहूलुहान देखा, तत्काल राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को, दी साथ ही दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत देखते हुए उनका चेकअप किया, मगर इलाज करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृत युवकों की पहचान की, साथ ही उनके परिजनों को इस बारे में अवगत कराया। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।