जालौन में बुधवार शाम को मेडिकल कॉलेज के पास शराब के नशे में एक युवक ने बीच सड़क पर जमकर उत्पाद मचाया, साथ ही युवक ने पहले मोमोज की दुकान खोले दुकानदार के साथ मारपीट की, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस के जवानों ने युवक को पकड़ना चाहा, तो युवक ने पुलिस वालों से भी अभद्रता की, जिसको देखते हुए दुकानदारों ने शराब की नशे में धुत युवक की पुलिस वालों के सामने ही पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिसवालों ने कोतवाली से पुलिस बुलाकर युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास का है। बताया गया कि चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम अटराकलॉ का रहने वाला अजय गुर्जर बुधवार शाम को शराब के नशे में धुत होकर मेडिकल कालेज के सामने एक मोमोस की दुकान पर पहुंचा। जहां पर उसने मोमोस खाए मगर पैसे नहीं दिए, जिसके बाद लेनदेन को लेकर उसका दुकानदार से झगड़ा करने लगा, जिसके बाद दुकानदार ने इसकी जानकारी फोनकर डायल 112 पर दी।
सूचना पर पहुंचे डायल 112 के सिपाही सुधीर चौहान ने विवाद करने वाले शराब के नशे में धुत युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने पुलिस जवान सुधीर के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और उसके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी, जिस पर दूसरे सिपाही रामपाल उससे उलझ गया, लेकिन उस युवक ने शराब के नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थान पर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया और उनके साथ अभद्रता की, जिसके वहां अफरातफरी मच गई, इस घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस वालों के सामने ही बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस के अन्य सिपाहियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मारपीट करने वाले युवक अजय गुर्जर को पकड़कर किया उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
इस घटना के बारे में उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि युवक शराब के नशे में धुत था, उसकी डाक्टरी कराई जा रही है, उसने पैसे के लेनदेन को लेकर मोमोज की दुकान खोले दुकानदार के साथ मारपीट की, सूचना पर डायल 112 सिपाही पहुंचे, जहां उनके साथ भी अभद्रता की, फिलहाल युवक का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।