जालौन में कजरी मेले के दौरान कोंच नगर के ऐतिहासिक धनु तालाब के मैदान में विशाल दंगल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें देश प्रदेश सहित बुंदेलखंड के महिला तथा पुरुष पहलवान कुश्ती लड़ने पहुंचे। इस विशाल दंगल मेले का आयोजन जालौन की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, कोंच नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस दंगल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दंगल में कुश्ती लड़ने के लिए बुंदेलखंड के साथ हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से पहलवान आए थे, जिन्होंने अपने जबरदस्त कुश्ती के दांव दिखाकर माहौल को गर्म बनाए रखा।
इस विराट दंगल कुश्ती का आयोजन कोंच नगर पालिका की सभासद सीमा यादव के पति दंगल सिंह यादव की देखरेख में धनु तालाब के मेला ग्राउंड में किया गया। कोंच नगर में कजरी मेले के अवसर पर बुंदेलखंड स्तरीय विराट दंगल का आयोजन होने के कारण आस पास के लोग कुश्ती पहुंचे। इस मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, कोंच नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान दंगल में कुश्ती लड़ने पहुंचे सभी पहलवानों से परिचय प्राप्त किया गया फिर पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा कि बुंदेलखंड की शान कुश्ती रही है। मगर यह धीरे-धीरे विलुप्त होने लगी है। लेकिन वह कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार से अनुरोध करेंगे कि उत्तर प्रदेश में कुश्ती को बढ़ावा दिया जाए। जिससे इस इलाके में फिर से नामी ग्रामीण पहलवान बने और देश का प्रतिनिधित्व करके विश्व में देश का नाम रोशन करें।
वही कोंच नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा किया हुआ है प्रयास करेंगे कि नगर में लगातार दंगल होता रहे, जिससे लोगों का कुश्ती के प्रति आकर्षण बढ़े, अभी हाल में ही भारत की बेटी विनेश फोगाट ने ओलंपिक में इतिहास रचते हुए फाइनल में प्रवेश किया, यह दुर्भाग्य रहा कि ओवरवेट होने से वह बाहर हो गई, नहीं तो वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर आती।
बता दें कि इस दंगल में पहला मुकाबला मोहम्मद सम्मी पहलवान और पागल बाबा के बीच हुआ, जिसमें पागल बाबा ने एक तरफ मोहम्मद सम्मी पहलवान को हरा दिया। इस दंगल में सत्यव्रत पहलवान, लकी पहलवान, रईस पहलवान, मंगल पहलवान, राजा पहलवान, जावेद गनी पहलवान, यप्पल पहलवान, मानवेंद्र पहलवान, लोकेंद्र पहलवान, जब्बार पहलवान, आमिर पहलवान, बेईमान पहलवान, रिजवान गनी पहलवान, राहुल पहलवान, सुल्तान पहलवान, विकास पहलवान, विवम पहलवान और गोलू पहलवान बनारस ने अपने अपने दांव दिखाए, जबकि महिलाओ में ज्योति और नम्रता पहलवान के बीच मुकाबला हुआ जिन्होंने अपने दांव से सभी को रोमांचित कर दिया।