जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा उरई रोड स्थित मथुरा प्रसाद पटेल महाविद्यालय के पास हुआ था, जब शादी समारोह से लौट रहे ई-रिक्शा सवार लोगों को दूध से भरी तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से तीन की हालत नाजुक होने पर दो घायलों को कानपुर और एक महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।
बता दे कि शनिवार देर रात तेज रफ्तार लोडर का अचानक टायर फट गया था। टायर फटते ही चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और डगमगाती हुई पिकअप सड़क के दूसरी ओर चली गई, जहां सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
घायलों में अनीता (60) पुत्री भवानी शंकर द्विवेदी, उनका भाई अनिल दुबे, शालू पत्नी अनिल दुबे (40), वैभव पुत्र अनिल निवासी पटेल नगर, राजकुमारी पत्नी सत्यप्रकाश दुबे तथा मंगल पुत्र रामगोविंद निवासी पड़री (35) शामिल थे। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में रेफर किया गया था। गंभीर रूप से घायल अनीता को परिजनों ने झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां दो दिन के उपचार के बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मृतका अनीता की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाई के परिवार के साथ कोंच में रहती थीं। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।
फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना में शामिल लोडर चालक के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।




