जालौन के उरई पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड संशोधन करने पहुंची एक महिला का आधार कार्ड संशोधन न होने पर उसने पोस्ट ऑफिस में जमकर हंगामा किया, इतना ही नहीं बाइक लेकर पोस्ट ऑफिस से जा कर्मचारी के ऊपर महिला ने पत्थरबाजी भी की। इस घटना से पोस्ट ऑफिस में हड़कंप मच गया। महिला द्वारा पोस्ट ऑफिस कर्मचारी के ऊपर की जा रही पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वही इस घटना की जानकारी पुलिस को ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के प्रधान डाकघर का है। बताया गया कि जैसारी कला गांव की रहने वाली जूली पत्नी चंद्रशेखर अपनी बेटी के साथ आधार कार्ड में संशोधन करने पहुंची थी, जैसे ही उसका नंबर आया, मगर आधार कार्ड में संशोधन न होने पर उसने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देखते हुए आधार कार्ड संशोधन करने वाला कर्मचारी अपनी टेबिल से उठकर वहां से निकलकर बाइक से बैठकर बाहर जाने लगा, जिसे देखकर महिला ने अपना आपा खो दिया और बाइक से जा रहे कर्मचारियों के ऊपर पत्थर से हमला बोल दिया, जिसे देखकर पोस्ट ऑफिस में हड़कंप मच गया। वहीं महिला द्वारा किए जा रहे हंगामे और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी के ऊपर पत्थर से किया जा रहे हमले का वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वहीं जैसे ही इसकी जानकारी उरई कोतवाली पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
वही कोतवाली पहुंची महिला जूली का कहना है कि वह सुबह 3 बजे से पोस्ट ऑफिस में टोकन लेकर अपनी बारी का भूखे प्यासे और बच्चे का इंतजार कर रही थी, जब उसका नंबर आया तो पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा उससे कई कागज मांगे गए, इसके बाद उसको पोस्ट ऑफिस कर्मचारी ने बत्तमीजी कर धक्का मारकर बाहर निकालने लगे, जिस कारण उसके हाथ में चोट भी आई, जिससे आवेश में आकर उसने पत्थरबाजी किया। वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।