जालौन में ग्राम बहादुरपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां सड़क किनारे घास खा रही गाय को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक मे उतर कर खेत में पलट गई, जिससे कार में सवार चालक घायल हो गया। इस हादसे को देख खेत पर काम कर रहे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कार में फंसे युवक को तत्काल बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के कंझारी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बहादुरपुर से पतराही रोड पर निर्माणाधीन पानी टंकी के पास की है। बताया गया कि रामपुरा थाना अंतर्गत आने वाले वाले धूता निवासी धीरू पांडे पुत्र गुड्डू पांडे अपनी टैक्सी परमिट कार MP30 C 7839 से दोपहर 3 बजे के आस पास झांसी से अपने गांव धूता की तरफ जा रहा था, जब वह ग्राम बहादुरपुर के पास पहुंचा, तभी सड़क किनारे किसान की गाय घास चर रही थी, जो अचानक कार के सामने आ गई और उसे बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार चालक धीरू अपना संतुलन खो बैठा और फिसलकर खेत में जाकर पलट गई।
घटना के समय कार में चालक धीरू पांडेय के अलावा कार में कोई नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया, वही हादसे को देखते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कार सवार को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया