जालौन में बुधवार को सड़क पर अचानक भैंस के आ जाने से दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा पलटा, जिससे टैंकर में भरा हजारों लीटर दूध बह गया, इस हादसे को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क किनारे पलटे टैंकर को सही करने के प्रयास में जुड़ गई है।
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगरा मार्ग स्थित छै: पुला की है, बताया गया है कि कुठौंद से एक टैंकर 24 हजार लीटर दूध भरकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते बुलंदशहर जनपद खुर्जा की ओर जा रहा था, जब टैंकर जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगरा मार्ग स्थित छै: पुला के पहुंचा, तभी सड़क पर अचानक भैंसों का झुंड निकल पड़ा, जिसे देखकर चालक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खंती की तरफ टैंकर मोड़ दिया, जिससे वह पलट गया, इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
खंती में टैंकर की पलटने से उसमें भरा 24 हजार लीटर दूध टैंकर से जमीन पर फेल गया, इस हादसे को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने के बाद खंती में पलटे टैंकर को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया, जिससे बचे हुए दूध को बचाया जा सके।