जालौन में मंगलवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया, जहां शाम होते ही हल्की फुल्की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लगभग 30 मिनट तक जालौन में बारिश होती रही।
बता दे की जालौन में बीते कई दिनों से तापमान 45 से 47 डिग्री पहुंच चुका था, जिस कारण यहां के लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझ रहे थे। लोग बारिश होने की उम्मीद लगाए हुए थे, मगर बारिश न होने से यहां के लोगों का हाल बेहाल था। मगर सोमवार रात को हुई मूसलाधार बारिश और मंगलवार शाम को हुई हल्की-फुल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है साथ ही मौसम में थोड़ी ठंडक जरूर आई है, वहीं तेज हवा चलने से भी लोगों को राहत मिली है।
बता दे की बुंदेलखंड के जालौन में मानसून को कुछ ही दिनों में दस्तक देनी थी, मगर पश्चिम बंगाल और बिहार में मानसून की ठहर जाने के कारण लगातार तेजी से गर्मी पड़ रही है, साथ ही लू के थपेड़ों से यहां के लोग बेहाल हैं, जिस कारण तीन लोगों की भी इस भीषण गर्मी में मौत हो चुकी है। वही इस हल्की-फुल्की बारिश ने लोगों को राहत की सांस जरूर दी है, यदि आगे बारिश नहीं हुई तो लोग उमस से भी बेहाल हो जाएंगे।