जालौन में सोमवार को चोरी के शक में पकड़े गए दो नाबालिग बच्चों के साथ दो युवक ने तालिबानी रवैया अपनाते हुए उनकी बेरहमी से पिटाई की। साथ ही दोनों को सड़क पर घसीटते हुए वीडियो सामने आया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही, मगर वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उन बच्चों को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। वहीं बच्चों के साथ की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते ही पुलिस हरकत में आई, साथ ही मारपीट करने वाले युवकों तथा उन दोनों बच्चों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिससे कार्रवाई की जा सके।
वायरल वीडियो उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित एक होटल के पास का बताया जा रहा है। बताया गया है कि यहां दो नाबालिक बच्चों को दो युवकों ने चोरी के शक में पकड़ लिया, साथ ही उन नाबालिग बच्चों के साथ तालिबानी रवैया अपनाते हुए बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी, इतना ही नहीं बच्चों की पिटाई होते देख वहां से निकलने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई, मगर किसी भी व्यक्ति ने पिट रहे नाबालिक बच्चों को बचाने का प्रयास नहीं किया, इतना ही नहीं उन युवकों को रोकने का प्रयास भी नहीं किया और सभी लोग मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे। इस बीच एक युवक दोनों नाबालिग बच्चों को घसीटते हुए अपने साथ ले गया, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को युवकों द्वारा पीटते हुए तथा उन्हें घसीट कर ले जाते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
जैसे ही सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हुआ उरई कोतवाली पुलिस हरकत में आई साथ ही यह पता लगाने के प्रयास में जुट गई कि किन युवकों द्वारा उन दोनों नाबालिक बच्चों के साथ मारपीट की गई और किस कारण उनके साथ यह तालिबानी रवैया अपनाया गया।
इस मामले में उरई सर्किल के क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि युवकों द्वारा नाबालिग बच्चों के साथ की जा रही मारपीट का वीडियो उनके संज्ञान में आया है, तत्काल सूचना मिलने पर उरई कोतवाली पुलिस को भेजा गया, साथ ही उस स्थान पर पहुंचकर मामले की जांच की, मगर वहां पर किसी भी व्यक्ति द्वारा इस घटना के बारे में सही से नहीं बताया, साथ ही इस घटना में एक होटल से सामान चोरी का जिक्र जरूर सामने आया, मगर वह होटल कई दिनों से बंद है, फिलहाल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों और उन दोनों बच्चों के बारे में पता किया जा रहा है, जिससे कानूनी कार्रवाई की जा सके।