जालौन के ग्रामीण इलाकों में बिना मीटर के अवैध बिजली जलवाले के नाम पर लाइनमैन ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे हैं। बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन का ग्रामीणों से अवैध तरीके से वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया, वही इसका संज्ञान लेने के बाद जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से संविदा पर कार्यरत लाइन मैन की सेवा समाप्त कर दी।
बिजली विभाग के लाइनमैन का ग्रामीणों से अवैध तरीके से वसूली करने का वायरल वीडियो कोंच तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तूमरा का है। यहां नदीगांव के रूरा फीडर में तैनात लाइनमैन सुनील कुशवाहा गांव गांव जाकर बिजली विभाग को नुकसान पहुंचा रहा है और अवैध तरीके से रूपयों की वसूली कर ग्रामीणों को चोरी से बिजली जलवा रहा है। जहां ग्रामीणों ने लाइनमैन द्वारा की जा रही इस अवैध वसूली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लाइनमैन सुनील कुशवाहा द्वारा ग्रामीणों से रुपए बसूले जा रहे हैं। वही लाइनमैन द्वारा की जा रही वसूली का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बिजली विभाग में हड़कंप मच गया।
लाइनमैन द्वारा ग्रामीण इलाकों में अवैध तरीके से की जा रही वसूली के वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता आर के यादव ने 33/11 केवीए उप केंद्र कोंच में संविदा पर तैनात लाइनमैन सुनील कुमार कुशवाहा की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी है, साथ ही जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए उसके स्थान पर किसी अन्य संविदा लाइनमैन को तैनात करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने अवगत कराते हुए कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार काम किया जा रहा है, यदि कोई भी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए या भ्रष्टाचार करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि संविदा पर कार्यरत सुनील कुमार कुशवाहा के खिलाफ जांच बैठा दी गई है, जांच में दोषी पाए जाने के खिलाफ उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।