Monday, December 23, 2024
spot_img

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने बिना नाम लिए राहुल-अखिलेश पर साधा निशाना, बोले दो मूर्ख जातिगत जनगणना की करते बात, अखिलेश को माफिया और मठाधीश में नहीं है अंतर पता

spot_img

यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज जालौन के ग्राम कुसमरिया पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया, इस दौरान उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष रायबरेली सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्नौज सांसद अखिलेश यादव का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि, दो मूर्ख जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल, केरला और अभी हाल में ही बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा था, तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई, जो जाति का जनगणना की बात कर रहा है, उसे चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। इसीलिए हिंदुओं को एकजुट हो जाना चाहिए, हिंदू एकजुट होगा, तभी देश बचेगा।

बांग्लादेश के हिंदुओं को पीएम मोदी ने बचाया

जालौन के ग्राम कुसमिलिया में मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि 1990 में काफिरों ने माइक से आवाज लगाकर कहा कि काफिरों कश्मीर खाली करो और पैसे वाले रात में कश्मीर छोड़कर भाग आए, ऐसा ही हाल पश्चिम बंगाल, केरल और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा है। यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं को बचा लिया नहीं तो एक भी हिंदू नहीं बचता।

दो मूर्ख जातिगत जनगणना की कर रहे बात

साक्षी महाराज ने कहा कि दो मूर्ख जातिगत जनगणना की बात करते हैं, जब बांग्लादेश में मुसलमान ने हिंदुओं को मारना शुरू किया था, तो किसी ने गणना की थी कि कौन ब्राह्मण है, कौन क्षत्रिय है, कौन राजपूत है, कौन दलित है कौन ओबीसी है। मुसलमान ने एक तरफ से हिंदुओं को मारना शुरू किया, मंदिरों को जलाना शुरू किया, तब जनगणना कर लेते। उन्होंने कहा कि जब देश बचेगा, तभी हम बचेंगे और जब हम बचेंगे, तभी देश बचेगा, इसीलिए सभी हिंदू एकजुट हो जाओ, तभी हम सब बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो जातिगत जनगणना की बात करता है, उसे चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।

अखिलेश को मठाधीश और माफिया का अंतर पता नहीं

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूरा विपक्ष इंडी गठबंधन भ्रमित है, मठाधीश तपस्या, त्याग और विद्धता के बाद बनता है, मगर माफिया अत्याचार, व्यभिचार हत्या करके बनता है, अखिलेश की सपा पार्टी का माफियाओं से गहरा नाता रहा है, अखिलेश की सरकार में अपराधियों को समर्थन किया जाता था और नारा लगाया जाता था, खुली दुकान हमारी, बंद दुकान तुम्हारी।

अखिलेश के पिता बलात्कारियों का करते थी समर्थन

अखिलेश के पिता अपराधियों का करते थे सपोर्ट, और रेप करने वाले लड़कों का सपोर्ट करते हुए कहते थी कि लड़के हैं, गलती हो जाती है। अखिलेश माफिया और मठाधीश का अंतर कभी भी नहीं समझ पाएंगे, संपूर्ण साधु समाज में अखिलेश के प्रति आक्रोश है और अखिलेश यादव संत समाज से माफी भी मांग लेंगे, तो हिंदू उन्हें माफ नहीं करेगा, 2027 में एक बार फिर सपा को बुरी तरह से हिंदू हराएगा और भाजपा सरकार को बनवाएगा। साक्षी महाराज ने अखिलेश के गधे वाले ट्वीट पर कहा कि उन्हें गधा कहा जा सकता है, क्योंकि उनके बयान से यह पता चलता है कि वे मठाधीश और माफिया में अंतर नहीं समझते। वही वन नेशन, वन इलेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो भाजपा कहती है वो करती है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!