जालौन में शुक्रवार रात को जोल्हुपुर हमीरपुर स्टेट हाईवे पर ग्राम पंडोरा के बाहर गणेश आरती में शामिल होने जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया, जिसमें वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके से वाहन लेकर ड्राइवर मौके से भाग गया, हादसे को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना शुक्रवार रात को कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडोरा की हैं, इस गांव के रहने वाले श्याम बाबू 60 वर्ष कदौरा में गणेश महोत्सव की आरती में शामिल होने के लिए अपनी बाईक से आ रहे थे। जैसे ही वह गांव के बाहर निकले, तभी जोल्हुपुर हमीरपुर स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी, तो घटना स्थल पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए उन्हें सीएचसी लेकर आए, जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने टक्कर मारकर भागने वाले वाहन और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।