समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया था, उनके इस बयान पर भारत सरकार के सूक्ष्म लघु, मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी विधायक की खरीद फरोख्त नहीं कर रही है, न ही भाजपा को खरीद फरोख्त की आवश्यकता है। भाजपा सरकार द्वारा कराए गए कामों को देखकर विपक्षी पार्टियों के नेता स्वयं प्रभावित हो रहे हैं और वह भाजपा को ज्वाइन कर रहे है।
यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने जालौन के कोंच नगर में कहीं। केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि जनता पार्टी रीति नीति के सिद्धांत के आधार पर आगे बढ़ रही है। भाजपा सरकार हर भारतीय की चिंता भी कर रही है, कैसे उसकी प्रगति करना है, कैसे उसे आगे बढ़ाना है, इस विजन को लेकर काम कर रही है। हाल ही में सरकार द्वारा राम मंदिर का निर्माण कराया है, धारा 370 समाप्त की है। CAA कानून को पास कराया गया है। इन सारी चीजों को देखकर विपक्षी दल के लोगों को लग रहा है कि अब किसी के पास कुछ रह नहीं गया है। भाजपा देश में आगे चुनाव लड़ेगी और जीतेगी, इसीलिए विपक्षी दलों कर लोग अपने भविष्य को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के 25 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाए सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर निकला है। उन्होंने गरीबों को आवास, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, घर घर नल जल योजना, शौचालय, बिजली कनेक्शन, यह सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को दिए है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह सारी योजनाओं का लाभ इन गरीब परिवारों को दिलाया है और उन्हे गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने 80 करोड़ परिवारों को इसलिए राशन उपलब्ध कराया है, क्योंकि देश में जब कोरोना महामारी फैली थी तब सभी धंधे बंद हो गए थे, और पीएम मोदी ने जिन 25 करोड़ गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया, वह कोरोना महामारी की वजह से वह इतने कमजोर न हो जाए, जिससे उन्हें अपने मकान बेचने न पड़े, और जो सुविधाएं मिली है उन सुविधाओं को वह लोग सही तरीके से उपयोग न कर पाये और फिर से गरीबी के दलदल में न फस जाए इसलिए प्रधानमंत्री ने 80 करोड लोगों को राशन उपलब्ध करता है।