जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर जंगल में दो संदिग्ध शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। चरवाहों ने सुबह के समय जंगल में एक 25 वर्षीय युवक का जला हुआ शव और कुछ दूरी पर 55 वर्षीय व्यक्ति का शव देखा, जिसके पास से जहरीली सल्फास बरामद हुई।
सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में एक व्यक्ति द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई गई है। वही दूसरा युवक कैसे जला उसके बारे में जांच की जा रही है, पुलिस द्वारा दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है। स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
