जालौन में मंगलवार देर शाम को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया, जिससे ट्रक धू धू कर जल उठा। आग की लपटे बढ़ते देख चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, वही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आग की लपटे देख चित्रकूट और इटावा के लिए जाने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। वहीं आग की सूचना मिलते ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दमकल तथा एक्सप्रेसवे की राहत टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर यातायात शुरू हो सका।
आग की घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के छिरिया स्थित टोल प्लाजा के पास का है। जहां मंगलवार रात को झांसी के रहने वाले अंकित कुशवाहा और क्लीनर राहुल वंशकार ट्रक लेकर झांसी से हरदोई की ओर ले जा रहा था। इस दौरान जब ट्रक जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के छिरिया टोल टैक्स के पास से गुजर रहा था, तभी शॉर्ट सर्किट से ट्रक की केविन में आग लग गई, जिससे ट्रक धू-धू कर जल उठा, जिसे देखकर चालक अंकित और खलासी राहुल ने कूदकर अपनी जान बचाई, इस दौरान पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया, वही आग की लपटों के कारण चित्रकूट और इटावा जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।
आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की राहत टीम तथा दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, वहीं इस आग की घटना के बारे में ट्रक मालिक राजेश साहू को जानकारी दी। वही इस घटना से एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, वही जब आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कूद कर अपनी जान बचाने वाले चालक और खलासी को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया।