जालौन में मंगलवार देर शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में बुआ भतीजे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद बुआ भतीजे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों लोग मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।
घटना आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित संकट मोचन चौकी के पास नवीन गल्ला मंडी के गेट नंबर 2 की है। बताया गया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सपा कार्यालय के पास नए पटेल नगर की रहने वाली नवविवाहिता साधना देवी पत्नी धर्मेंद्र सिंह पुत्री जय सिंह चंदेल व उसके भाई अमित चंदेल के 5 वर्षीय पुत्र राम को लेकर बाइक चला रहे अनिल पुत्र जाहर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना कुठौंद के साथ जा रहे कालपी की ओर से अपने घर उरई आ रहे थे। यह सभी लोग ग्राम पिपरायाँ स्थित मंदिर से दर्शन करने गए थे, जब वह शाम के समय आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित संकट मोचन चौकी के पास स्थित नवीन गल्ला मंडी के गेट नंबर 2 पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक RJ 14 GR 1056 ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग सड़क कर गिरकर लहूलुहान हो गए, इतना ही नहीं साधना के ऊपर ट्रक चढ़ गया इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।
हादसे की जानकारी वहां से गुजरने वाली राहगीरों ने पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने तत्काल ट्रक के नीचे से सभी को निकालते हुए इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देते हुए उन्हें हायर सेंटर कानपुर के लिए रेफर कर दिया, जिसमें रास्ते में साधना और उसके 5 साल के मासूम भतीजे राज की मौत हो गई। एक साथ बुआ भतीजे की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम छा गया, वहीं घायल अनिल का इलाज चल रहा है।
बता दे कि मृतिका साधना की शादी इसी वर्ष 9 जुलाई 2024 को ग्राम नूरपुर थाना चुर्खी के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के साथ हुई थी, दो दिन पूर्व ही साधना ससुराल नूरपुर से अपने मायके उरई आई थी।
वही इस घटना के बारे में आटा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।