जालौन में कर्ज की मार से परेशान होकर एक किसान ने खेत पर जाकर पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बारे में तब जानकारी मिली, जब ग्रामीण सुबह के वक्त खेत पर गए, जहां उन्होंने फंदे पर किसान को लटका देखा, परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़र की है। इस गांव के रहने वाले हीरालाल (50 वर्ष) खेत पर अपनी फसल की रखवानी करने रोज जाते थे, शुक्रवार रात को भी वह रोज की तरह घर से अपने खेत पर चला गया था। जहां उसने रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगाकर, जिससे दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह जब उधर से गांव के लोगों का गुजरना हुआ तो उन्होंने खेत पर लगे पेड़ पर रस्सी से लटक रहे हीरालाल को देखा वह दहशत में आ गए।
जैसे ही यह खबर गांव में आग की की तरह फैली पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही हीरालाल के परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, साथ ही पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही मृतक किसान के लड़के कृष्ण मुरारी ने बताया कि पिता पर कर्ज था, जिस बात से वह तनाव में रहते थे और पिछले कुछ समय से खेती का काम भी ठीक नहीं चल रहा था।
वही इस आत्महत्या के बारे में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि किन कारणों से हीरालाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।