जालौन में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक 20 वर्षीय युवती ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस घटना से घर में कोहरा मच गया। आत्महत्या की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, साथ ही गांव की तीन लोगों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।
घटना गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरावन की है। इस गांव के रहने वाले मोहम्मद कल्ले की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी ने सोमवार देर शाम को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया, उन्होंने इस घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही गोहन थाने के प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना के बारे में चांदनी के परिजनों का कहना है कि गांव के ही रहने वाले नंदू खान, चंदन सरकार और रवि चौहान, उसकी बेटी को आए दिन परेशान करते थे और उसे ब्लैकमेल भी करते थे, जिससे उसकी बेटी परेशान थी। कई बार इसकी शिकायत बेटी कर चुकी थी, जिस पर तीनों के परिजनों से भी इसकी शिकायत की जा चुकी थी, मगर इन लोगों ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया था,जिससे आहत होकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वही मृतका के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
वहीं इस मामले में गोहन थाने के प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है, इस मामले तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।