जालौन के ग्राम गुरावती में 11 वर्षीय एक किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर घर में चोरी की वारदात की घटना फर्जी निकली, यह खुलासा पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद उजागर हुआ, इस दौरान सामने निकल कर आया कि किशोरी के ताऊ के लड़के ने गांव के युवक को रंजिशन फसाने के लिए षडयंत्र के तहत इस घटना को किया, जिस पर सीओ का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है, जिसके बाद विधिक कार्यवाई की जाएगी।
क्या था प्रकरण!
गुरुवार को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरावती के रहने वाले राजकुमार ने बताया था कि वह अपनी पत्नी को दिखाने के लिए बाहर गया था, और वह घर पर 11 वर्षीय पुत्री को भाई के घर छोड़ गया था, तभी दिन दहाड़े कुछ बदमाश घर में घुस गए। जिन्होंने घर में मौजूद 11 वर्षीय किशोरी को कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर दिया और घर में रखी 10 हजार की नगदी तथा सोने की अंगूठी और जेवरात लेकर भाग गए, जिसके बाद बेसुध हालत में बच्ची को कोंच के स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया।

पुलिस बोली:- ग्रामीण को रंजिशन फसाने के लिए रची साजिश
जिस पर कोंच सर्कल के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी और कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जांच के दौरान पता चला कि राजकुमार के बड़े भाई हरि सिंह के बेटे गौरव और राजकुमार के बेटे जोनू का गांव के ही रहने वाले योगेश नाम के लड़के से विवाद हो गया था, जिस पर गौरव ने रंजिशन अपने घर का खुद सामान फेंककर चोरी की घटना का रूप देने के लिए षडयंत्र रचा था, जिसकी पुष्टि राजकुमार के बड़े भाई और अन्य ग्रामीणों ने जांच के दौरान दी।
मामले की हो रही जांच
क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि घटना की कोई सत्यता नहीं पाई गई, बाद में लड़की के पिता राजकुमार ने भी लिखित सूचना दी, उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।