जालौन में 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है, जिसकी नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। बुधवार को जालौन के जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के साथ मिलकर नामांकन स्थल की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा परिसर के अंदर व बाहर की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर जिला परिषद चौराहे पर लगाई गई बेरीकेट्स की व्यवस्थाओं तथा कलेक्ट्रेट के अंदर आने वाली प्रत्याशियों की बैरिकेड व्यवस्था का निरीक्षण किया, वही ड्यूटी कर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावों के अलावा किसी को भी प्रत्याशी के साथ अंदर न आने दिया जाए। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाए।
उन्होंने बताया कि जालौन में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होगा, जिसके निर्वाचन की अधिसूचना की 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, 3 मई तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है, 6 मई को नामांकन पत्र वापिसी और चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा है। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय उरई में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने अवगत कराते हुए बताया ,कि जालौन में पांच विधानसभाएं आती हैं जिसमें तीन विधानसभाएं जालौन की है, जबकि दो विधानसभा झांसी और कानपुर देहात की है।
वही जालौन की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक न होने पाए, जितने लोगों की परमिशन मिली है, उन्हीं को ही नामांकन स्थल तक पहुंचाया जाए, इसके अलावा कोई भी किसी प्रकार की गड़बड़ी करता है, तो उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जाए।