जालौन में मंगलवार दोपहर को एक चलती क्विड कार में भीषण गर्मी के कारण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे देख कार चलाने वाले चालक और उसमें सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस आग को देख वहां से निकलने वाले राहगीर मौके पर पहुंची और बगल से निकलने वाली नहर से पानी डालकर उस आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग की बढ़ती लपटें देख तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, मगर तब तक आग ने कार को पूरी तरह से जलाकर खा कर दिया था।
यह घटना आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे से गए लिंक रोड ऐदलपुर की है। यहां उरई से एक क्विड कार ग्राम ऐदलपुर जा रही थी, जैसे ही कार आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित ऐदलपुर लिंक रोड पर पहुंची, तभी भीषण गर्मी के कारण सीएनजी लगी कार में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया, आग को देखकर चालक ने गाड़ी को बीच रोड में रोककर अपनी कूद कर जान बचाई, साथ ही बगल से निकली नहर के पानी से कार में डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया, मगर कार ने विकराल रूप ले लिया, तत्काल इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी।
जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू पाया। मगर तब तक कार पूरी तरह से धू धूकर जल गई थी। गनीमत यह रही कि कर में बैठे लोगों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई वह इस हादसे में बाल बाल बच गए, मगर तब तक कर पूरी तरह से जल चुकी थी।