जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र के बंगरा–कुदारी मार्ग पर बना तीव्र मोड़ लगातार हादसों का कारण बनता जा रहा है। नहर किनारे स्थित यह खतरनाक मोड़ कई बार स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो चुका है। शनिवार को जहां एक खाली एंबुलेंस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी थी, रविवार की रात को इसी मोड़ पर एक और हादसा हो गया, जहां एक कार नहर में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार, माधौगढ़ कस्बा निवासी 38 वर्षीय सुनील दिवाकर रविवार की रात कार से ग्राम धंजा से माधौगढ़ लौट रहे थे। बताया गया कि बंगरा-कुदारी मार्ग पर पहुंचते ही कार की रफ्तार तेज होने और मोड़ का अनुमान न लग पाने के कारण वाहन सीधे नहर में गिर गया। तेज धमाके के साथ कार पलट गई और सुनील उसमें फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे को देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। लोगों ने मिलकर कार का दरवाजा तोड़ा और घायल सुनील को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि कुछ ही देर और मदद न मिलती तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर संकेतक बोर्ड की कमी, नहर किनारे बैरिकेडिंग न होना और सड़क की जर्जर स्थिति हादसों के लिए जिम्मेदार है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से इस खतरनाक मोड़ पर सुधार कार्य कराने की मांग दोहराई है।
रेंढ़र थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां कोई मौजूद नहीं था। बाद में जानकारी जुटाने पर पता चला कि घायल को ग्रामीण पहले ही अस्पताल भेज चुके थे।




