जालौन में दबंगों ने एक मंदबुद्धि शख्स की लाखों रुपये की जमीन बेच डाली। युवक के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाते हुए दबंग उसे जालौन के सब रजिस्ट्रार कार्यालय ले गए। जहां उसके नाम का दस्तावेज तैयार करवाकर उसकी लाखों रुपये की जमीन का दूसरे लोगों के साथ सौदा कर डाला।
मामले की जानकारी जब युवक के भाई को हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस पर पीड़ित को लेकर उसका भाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के वीरपुरा ग्राम का है। इस गांव के रहने वाले विजय सिंह ने उरई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, यहां पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका भाई छत्रपाल मंदबुद्धि है, जिसका फायदा उठाकर गांव के ही दबंग महेश सिंह उसे अपने साथ जालौन के सब रजिस्ट्रार कार्यालय ले गया। जहां कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार कराकर मंदबुद्धि भाई विजय सिंह की जमीन किसी को बेच दिया, इतना ही नहीं उक्त दबंग उसके भाई को बैंक भी ले गये, जहां उसका खाता खुलवाकर जमीन के 12 लाख 96 हजार रुपये खाते में डलवाकर धीरे-धीरे निकाल लिए।
इस मामले की जानकारी तब हुई, जब वह अपनी और अपने भाई की जमीन के दस्तावेज निकलवाने तहसील पहुंचा। जहां उसे पता चला कि उसके भाई की जमीन बेच दी गई है। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए जालसाजी करने वाले दबंगों के खिलाफ के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी जमीन वापस दिलाए जाने की मांग की है, वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जालौन के सीओ को जांच करने का आदेश दिया है।