जालौन में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर एक छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया, जिस पर छात्रा के घर की महिलाओं ने परिजनों के साथ मिलकर स्कूल में जाकर हंगामा किया, साथ ही शिक्षक की चप्पल से पिटाई की, इसके बाद छात्रा के घर की महिलाए, परिजनों के साथ थाने पहुंची, जहां इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए शिक्षक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं स्कूल के अंदर शिक्षक की चप्पल से महिलाओं द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मामला कदौरा थाना क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय बबीना का है। यहां के स्कूल में प्रधानाध्यपक के पद पर तैनात शिक्षक रामकुमार कौशल पर स्कूल में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया, जिस पर छात्रा की घर की महिलाएं, परिजनों के साथ स्कूल पहुंची और उन्होंने स्कूल में घुसकर जमकर हंगामा किया, इस दौरान महिलाओं ने शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, इस घटना के बाद पर उन्होंने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ महिलाओं पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
इस मामले में छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यपक रामकुमार कौशल स्कूल में बने शौचालय में पानी डलवाते है और उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं, जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।
इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि छात्रा की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर बबीना स्कूल में तैनात शिक्षक रामकुमार कौशल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है और उसको हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है।