जालौन के कोंच स्थिति मथुरा प्रसाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्म को आगे अग्रसारित न करने के कारण सैकड़ो छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आई, जिससे नाराज होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक अनशन शुरू कर दिया, साथ ही कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसकी जानकारी जैसे ही माधौगढ़ के भाजपा विधायक को हुई वह छात्र-छात्राओं को समझाने पहुंचे कॉलेज पहुँचजे और अनशन समाप्त करने की बात कही, मगर छात्र-छात्राएं अपनी जिद पर अड़े रहे, जिस कारण विधायक को बेरंग होकर लौटना पड़ा, इस दौरान छात्र-छात्राओं की मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के अध्यापकों से इसको लेकर बहस भी हुई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले एक दिवसीय आंशिक अनशन करने मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में पहुंचे छात्र आकाश राठौर, राहुल, शिवम, रामज़ सुमित देव, विकास पटेल, आकाश रजक, हरिशंकर, कुमुद, छात्रा निकिता, निष्ठा सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023-24 के लिए अपना छात्रवृत्ति फॉर्म भरा था, मगर कॉलेज प्रशासन द्वारा 156 छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्म को आगे अग्रसारित नहीं किया गया, जिस कॉलेज के उन 156 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आई और वह इससे वंचित रह गए।
इसके लिए कई बार प्रदर्शन भी किया, साथ ही कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन भी दिया, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि वह छात्र-छात्राओं के फॉर्म को जल्द से जल्द अग्रसारित कर देंगे, जिससे समाज कल्याण विभाग द्वारा उनकी छात्रवृत्ति मिल जाएगी। मगर कॉलेज के लिपिक द्वारा फार्म अग्रसारित नहीं किए गए, जिस कारण समाज कल्याण विभाग ने छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति वितरण करने में असमर्थता जताई, जिस कारण कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से छात्र-छात्राओं को हानि हुई है। वही इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने सभी को आश्वासन दिया था, यदि छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आती है, तो कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी, मगर अभी तक यह छात्रवृत्ति उपलब्ध नहीं कराई है, जिस कारण उन्हें आंशिक रूप से एक दिवसीय अनशन करना पड़ रहा है।
वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा आंशिक अनशन की जानकारी जैसे ही माधौगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद निरंजन को हुई, उन्होंने मौके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे अनशन को समाप्त करने का प्रयास किया, मगर छात्र-छात्राएं अपनी जिद पर अड़े रहे कि जब तक कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें छात्रवृत्ति उपलब्ध नहीं कराई जाती और दोषी लिपिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वह अनशन पर बैठेंगे। छात्र छात्राओं द्वारा बात न मानने पर भाजपा विधायक मूलचंद निरंजन को बेरंग होकर वापस लौटना पड़ा। वहीं छात्र-छात्राओं को कॉलेज के अध्यापकों द्वारा हटाने का प्रयास किया गया, जिस पर धरना और आंशिक अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं से हॉट टॉक भी देखने को मिली।