Tuesday, December 24, 2024
spot_img

एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में भारत बंद के समर्थन में सपाइयों ने किया प्रदर्शन

spot_img

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू किए जाने के फैसले के विरोध में दलित संगठनों द्वारा 14 घंटे के भारत बंद का ऐलान किया गया है, इसका समर्थन समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया, बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और उन्होंने दुकानों को बंद कराया, साथ ही डीएम कार्यालय पहुंचकर एडीएम संजय कुमार सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए आरक्षण में क्रीमीलेयर को समाप्त करने की मांग की है।

बता दें कि 1 अगस्त को माननीय सुप्रीम कोर्ट की 7 सदस्यीय पीठ द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने का फैसला दिया था, जिसके विरोध में 21 अगस्त को दलित संगठन ने 14 घंटे के भारत बंद का ऐलान किया था, जिसका समर्थन बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी ने किया था, भारत बैंड का समर्थन समाजवादी पार्टी द्वारा भी किया गया। बुधवार को जालौन जनपद के अलग-अलग इलाकों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर खुली हुई दुकानों को बंद कराया।

भारत बंद के विरोध में दुकानों को बंद कराते सपाई

कोंच नगर में सपा नगर अध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और उन्होंने नगर में जितनी भी दुकानें खुली हुई थी, उन दुकानों को बंद कराया।

वही उरई में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव के नेतृत्व में सपा नेता शफीकुर्रहमान उर्फ कश्फी, माधौगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी रहे राघवेंद्र सिंह गुर्जर अमखेडा, समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उरई के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले का विरोध किया और नारेबाजी की इस दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इस फैसले को समाप्त करने की मांग की है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!