जालौन के कालपी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक विनोद चतुर्वेदी के पुत्र आशीष चतुर्वेदी उर्फ आशू और कोंच नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय अशोक शुक्ला के पुत्र अमित शुक्ला उर्फ गोबिंद ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। आशीष चतुर्वेदी और अमित शुक्ला को उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी बिहार के दीघा विधायक संजीव चौरसिया और जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई।
राज्यसभा चुनाव में कालपी क्षेत्र के सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा भाजपा प्रत्याशी को वोट दिए जाने के बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि वह अपने पुत्र आशीष को भाजपा में शामिल करा सकते हैं, आज सपा विधायक ने अपने पुत्र आशीष को भाजपा में शामिल कर दिया।
बता दे कि समाजवादी पार्टी के कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के पुत्र आशीष चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी, 2017 में आशीष चतुर्वेदी ने उरई नगर पालिका से कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह पांचवे नंबर पर रहे थे। 2022 में वह अपने पिता विनोद चतुर्वेदी के साथ कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद वह सपा की राजनीति करने लगे थे। मगर उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जमीन हड़पने का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद कालपी के समाजवादी पार्टी के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया था, बाद में केंद्र सरकार द्वारा विनोद चतुर्वेदी को Y प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी।
जिसके बाद रविवार को सपा के विधायक विनोद चतुर्वेदी के पुत्र आशीष चतुर्वेदी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली, आशीष के साथ कोंच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक शुक्ला के पुत्र अमित शुक्ला उर्फ गोविंद ने भी पार्टी की सदस्यता ली है, दोनों लोगों को यूपी लोकसभा के सह प्रभारी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदस्यता दिलाई है।