जालौन जिले में चल रहा मतदाता सूची शुद्धिकरण (SIR-Systematic Voters’ List Revision) अभियान अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में उरई, माधौगढ़ और कालपी तीनों विधानसभाओं में मतदाताओं की मैपिंग, सत्यापन और डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है। प्रशासनिक सतर्कता और निरंतर निगरानी का ही परिणाम है कि जिले में अब तक 99.74 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
जिले में 12,97,560 पंजीकृत मतदाताओं में से 2,16,248 लोग अभी तक अपना सत्यापन फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं। इनमें मृत, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि वाले और अनुपलब्ध मतदाता अधिक संख्या में शामिल हैं। यह अभियान आगामी विधानसभा चुनावों को अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उरई विधानसभा में सर्वाधिक फॉर्म लंबित उरई विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,52,117 पंजीकृत मतदाता थे। इनमें से 1,02,167 मतदाताओं ने अब तक फॉर्म वापस नहीं किया है, जो तीनों विधानसभाओं में सबसे अधिक लंबित संख्या है। BLO लगातार फॉलोअप कर शेष मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
माधौगढ़ विधानसभा: 85.90% शुद्धिकरण कार्य पूरा
माधौगढ़ में कुल 4,46,856 मतदाता पंजीकृत हैं। BLO ने घर-घर जाकर लगभग सभी फॉर्म वितरित किए। अब तक 3,83,834 फॉर्म डिजिटाइज्ड हो चुके हैं, जबकि 3,83,766 फॉर्म सत्यापित पाए गए।
अभियान के अंतर्गत 1,73,156 लोगों ने स्वयं सेल्फ-मैपिंग की है। वहीं सत्यापन में 11,221 मृत, 14,962 अनुपलब्ध, 31,283 स्थानांतरित, 3,181 दोहरी प्रविष्टि और 2,379 बिना पुष्टि वाले मतदाता पाए गए। माधौगढ़ क्षेत्र में अभी 87,391 मतदाताओं की मैपिंग लंबित है।
कालपी: 51,055 मतदाताओं ने नहीं जमा किया फॉर्म
कालपी विधानसभा क्षेत्र में 3,98,587 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 51,055 लोगों ने अब तक अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं। जिले की तीनों विधानसभाओं में लंबित फॉर्मों की कुल संख्या 2,16,248 है।
प्रशासन ने दिए निर्देश, होगी बूथवार समीक्षा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्यार्डबाल ने बताया कि जिले में 99.74 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। BLO को निर्देश दिए गए हैं कि वे दोबारा घर-घर जाकर री-वेरिफिकेशन करें, ताकि कोई भी मतदाता सूची से छूटने न पाए।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो 28 प्रतिशत लंबित कार्य दिख रहा है, उसे 10 प्रतिशत तक लाना लक्ष्य है। इसके लिए 12 और 13 दिसंबर को सभी बूथों पर विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी।
प्रशासन की यह कवायद जिले की मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।




