जालौन में रात में मिट्टी खनन की रोक के बाबजूद रात के अंधेरे में अवैध तरीके से मिट्टी खनन का कारोबार लगातार जारी है। इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को हुई, उरई एसडीएम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा और खनन में लगे 8 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया, साथ ही सभी के कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया।
यह कार्रवाई उरई तहसील के रगोली गांव में हुई है। यहां जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी मिट्टी माफिया रात के अंधेरे में अवैध तरीके से मिट्टी खनन करने में लगे थे। जैसे ही इसकी जानकारी उरई तहसील के उप जिलाधिकारी सुरेश पाल को हुई, वह नायब तहसीलदार और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली को तत्काल पकड़ लिया और उन्हें पकड़ कर फैक्ट्री चौकी ले आए, साथ ही सभी ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी, बता दे कि जिलाधिकारी ने जनवरी माह में एक आदेश जारी किया था।
उन्होंने बताया था कि शासन के आदेश अनुसार यदि कोई भी रात में किसी प्रकार की मिट्टी खनन या उसका परिवहन करता है तो वह अवैध माना जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से आदेश जारी करते हुए कहा था, कि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही मिट्टी का परिवहन और किसान द्वारा परमिशन लेने के बाद ही उसका भरण करवा सकता है। मगर उरई के रगौली में ही यह अवैध तरीके से खनन चल रहा था, जिसके बाद एसडीएम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
उप जिलाधिकारी सुरेश पाल ने बताया कि 8 ट्रैक्टर ट्राली, बाइक और एक कार को पकड़ा है, जो मिट्टी खनन में लगे हुए थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, साथ ही यह किसके द्वारा कराई जा रही थी, उसकी भी जानकारी ली जा रही है।