पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुंदेलखंड अधिकार मंच तथा बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा 20 सितंबर से बुंदेलखंड संदेश रथ यात्रा निकाली जाएगी, यह संदेश यात्रा ललितपुर जनपद से होते हुए बुंदेलखंड के सातों जनपद से गुजरेगी, जिसमें अपना दल (एस), भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के साथ कांग्रेस और बुंदेलखंड मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे,
इसकी जानकारी जालौन के उरई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बुंदेलखंड अधिकार मंच के साथ-साथ बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दी है।
प्रेस वार्ता करते हुए इस बुंदेलखंड संदेश रथ यात्रा के आयोजक ओंकार सिंह उर्फ विक्की भैया ने बताया कि रथ यात्रा 20 सितंबर से ललितपुर से शुरू होगी, जहां पहले रामराजा सरकार ओरछा से आशीर्वाद लेकर ललितपुर से 20 सितंबर से यह रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा, जो ललितपुर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से होकर गुजरेगी, और 21 को यह रथ यात्रा झांसी में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद 22 को जालौन के उरई में प्रवेश करते हुए 23 को हमीरपुर पहुंचेगी, जिसके बाद 24 को महोबा, 25 को बांदा होते हुए 26 सितंबर को कामतानाथ की नगरी चित्रकूट में इसका समापन होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे-छोटे राज्यों की पक्षधर है और हमेशा छोटे-छोटे राज्यों की पैरवी करती है और छोटे-छोटे राज्य भी बनाए हैं, ऐसे में बुंदेलखंड राज्य का निर्माण होना बेहद जरूरी है।
उन्होंने बताया कि इस संदेश रथ यात्रा में अपना दल (एस) और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी प्रदेश भी शामिल होगी, उन्होंने कहा कि केंद्र एयर राज्य में मौजूदा सरकार में दोनों सहयोगी है, इसीलिए सरकार से उनकी मांग है कि बुंदेलखंड राज्य का निर्माण कराया जाए, जिससे बुंदेलखंड की प्रगति हो सके। वार्ता कांग्रेस, भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी, अपना दल एस, बुंदेलखंड अधिकार मंच बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।