Friday, April 4, 2025
spot_img

जालौन में गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा के समापन पर बोले राजा बुंदेला:- बुंदेलखंड राज्य का सरकार नहीं करती गठन तो होगा, जेल भरो आंदोलन

spot_img

पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर 26 दिसंबर से जालौन के सैदनगर स्थित मां शक्तिपीठ रक्त दंतिका मंदिर से शुरू हुई दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा शुक्रवार को उरई के टाउन हाल में समाप्त हुई। इस पद यात्रा के समाप्त पर जन सैलाब उतरा, इस दौरान अनेक संगठनों ने अपना अपना समर्थन पत्र देकर अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की है।

पदयात्रा के समापन की आखिरी दिन बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने उरई के टाउन हाल में संबोधित करते हुए कहा कि वह हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट में पदयात्रा निकालेंगे, जिसके बाद दो दिन वह दिल्ली में इस यात्रा को लेकर आंदोलन करेंगे। साथ ही सरकार को अपना ज्ञापन देंगे ,साथ ही 4 से 6 माह तक सरकार का इंतजार करेंगे, यदि सरकार द्वारा बुंदेलखंड राज्य का गठन नहीं किया गया तो वह जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

जालौन के उरई में समापन यात्रा के दिन बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने एस आर इंटर कॉलेज में बुंदेलखंड राज्य की मांग का महत्व समझाते हुए कहा कि यह बुंदेलखंड के लोगों के भविष्य की लगाई है। हम सभी साथियों को एक साथ मिलकर बुंदेलखंड की लड़ाई लड़नी है। हमारे युवा रोजगार के लिए बुंदेलखंड छोड़ रहे हैं,

उन्होंने जिले के बीहड़ क्षेत्र से हो रहे पलायन के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार के कम अवसर होने की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं, अब डकैत नहीं बचे पर पेट पालने के लिए लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है, हमारे लोग बोरी में अपना जीविका का सामान भरकर नौकरी के लिए जाते हैं, कोई पल्लेदारी करता है, कोई फैक्ट्री में काम करता है, तो कोई मजदूरी करता है, यह आर्थिक दृष्टि से भी गलत है कि एक प्रांत की 67% आबादी सिर्फ रोजगार के लिए अपना गृह छोड़कर जा रही है।

गांव-गांव पांव-पांव यात्रा अंतिम दिन उरई के से इंटर कॉलेज से शुरू हुई, जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं के साथ 18 संगठनों के लोग शामिल थे, जो इलाहाबाद बैंक चौराहे होते हुए घंटाघर शहीद भगत सिंह चौराहे होते हुए टाउन हॉल पहुंची, जहां पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, साथ ही जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया है, सरकार की नजर अंदाजी को अब अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बुन्देलखण्ड बनेगा तभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। सात नदियों का पानी बुन्देलखण्ड में होने के बाद भी बुन्देलखण्ड प्यासा है।

उन्होंने कहा कि आज जालौन में इसका समापन हो रहा है जिसके बाद यह पद यात्रा राठ, हमीरपुर, महोबा पहुंचेगी, जहां महोबा में इसका समापन होगा, बाद में बांदा और फिर चित्रकूट में इस यात्रा को आयोजित किया जाएगा, इसके बाद दो दिन का समय दिल्ली में मांगा है, सरकार समय और स्थान निर्धारित करें, इसके बाद वह प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे और 4 से 6 माह तक सरकार का इंतजार करेंगे और सरकार मांग नहीं मानती है तो इसके लिए जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

जगह-जगह हुआ स्वागत

पद यात्रा का मार्ग में तमाम जगह पर व्यापारियों, किसानों, युवाओं व विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया। आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य अवश्य बनेगा। बुंदेलखंड राज्य बना तो तरक्की के नए मापदंड तय करेगा। शिक्षक नेता अशोक राठौर,डा आश्रय सिंह (यात्रा संयोजक) कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह झांसी, जयराम सिंह बांदा, रामजी लाल पाण्डेय से दीपक पाण्डेय, डॉ उमा शंकर सोनी, अमन सोनी, शिवम चौहान सोनू (अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौन), कल्याण सिंह महाविद्यालय एट से सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रताप सिंह बुंदेला (किसान नेता) व्यापारी नेता दिलीप सेठ ने भी सभा को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि बुन्देलखण्ड पृथक राज्य बनाना चाहिए, बुंदेलखंड,पूर्वांचल और हरित प्रदेश राज्य का निर्माण बनना आवश्यक है।

इस अवसर पर राजा बुंदेला जी के साथ अशोक राठौर (शिक्षक नेता )सत्येंद्र पाल सिंह (अध्यक्ष क्रांति दल), जय राम सिंह बछेउरा बांदा, प्रताप बुंदेला (किसान नेता )सुरेन्द्र पाल सिंह डा.आश्रय सिंह (यात्रा संयोजक ), शिवम चौहान सोनू( अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौन ) दीपक पाण्डेय (रामजी लाल पाण्डेय), उमाशंकर सोनी पुष्पेंद्र सिंह, सोनू चौहान हिम्मतपुर, पवन निषाद निषाद, शशि सोमेंद्र सिंह श्रद्धा सेंगर, रेखा वर्मा, प्रीति गुप्ता, अमित नीखरा, पूजा शुक्ला, विनीता पाण्डेय, सीमा सिंह जादौन, मो. नईम, रामवीर सिंह, राघव सिंह, केटी तोमर, देवेंद्र सिंह, अमित सोनी, विनय महेवा, रवि महेवा, सोनू प्रधान, गौरव महेवा,आर एन उपाध्याय, आर के सहरिया, जयंत बुंदेला,अरुण गुप्ता, यदुवेन्द्र सिंह, प्रेम मिश्रा, भोलेन्द्र सिंह, रविकांत निगम, डा दिनेश सिंह, दिलीप सेठ,हरीश शुक्ला,आर पी सिंह, सरजू प्रसाद,सुनील शर्मा, सी एम राय, एके राय, सतीश शर्मा, ब्रजपाल सिंह,पुष्पेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!