Sunday, July 27, 2025
spot_img

जालौन में पहले दिन सकुशल हुई पुलिस परीक्षा, पहले दिन 2101 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, कलावा, ताबीज कटवाई गई

spot_img

जालौन में पहले दिन उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है। 13 सेंटरों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 7344 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, मगर पहले दिन 2101 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह की पाली में 1112 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे, जबकि दूसरी पाली में 989 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे। वही 24 अगस्त को दूसरे दिन भी 13 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र से जांच करने के बाद बाहर आते डीएम एसपी

जालौन जनपद के उरई के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में पहली और दूसरी पाली में 480-480 अभ्यर्थियों परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें सुबह की पाली में 335 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 145 अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरी पाली में 342 उपस्थित में 138 अनुपस्थित रहे। आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई में पहली और दूसरी पाली में 384-384 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 262 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 122 अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 284 उपस्थित, 100 अनुपस्थित रहे।

डीएवी इंटर कॉलेज में 192 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 136 उपस्थिति और 56 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 138 उपस्थिति और 54 अनुपस्थित रहे। डीवीसी कॉलेज में 384 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 262 उपस्थित और 122 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 280 उपस्थित और 104 अनुपस्थित रहे। इसी तरह गांधी इंटर कॉलेज में 360 परीक्षार्थियों में पहली पाली और दूसरी पाली में 261-261 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि दोनों पालियों 99-99 अनुपस्थित रहे। गांधी महाविद्यालय में 240 अभ्यर्थियों में 163 पहली पाली में उपस्थित, 77 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 179 उपस्थित और 61 अनुपस्थित रहे।

इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई में 240 अभ्यर्थियों में पहली पाली में 169 उपस्थित, 71 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 176 उपस्थित 64 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कॉलेज उरई में 384 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 278 उपस्थित, 106 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 282 उपस्थित और 102 अनुपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज उरई में 192 परीक्षार्थियों में 129 पहली पाली में उपस्थित, 63 अनुपस्थित। जबकि दूसरी पाली में 141 उपस्थित और 51 अनुपस्थित रह छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन में 144 परीक्षार्थियों में 95 उपस्थित, 49 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 102 उपस्थित 42 अनुपस्थित रहे।

पॉलिटेक्निक उरई में 192 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 138 उपस्थित, 54 अनुपस्थित रहे, वही दूसरी पाली में 140 उपस्थित, 52 अनुपस्थित रहे। सनातन धर्म इंटर कॉलेज उरई में 240 अभ्यर्थियों में पहली पाली में 162 उपस्थित, 78 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में 180 उपस्थित, 60 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई में 240 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 170 उपस्थित और 70 अनुपस्थित, दूसरी पाली में 178 उपस्थित और 62 अनुपस्थित रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!