जालौन में शुक्रवार दोपहर को एसओजी सर्विलांस और कोंच कोतवाली पुलिस की 3 शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक ने एनकाउंटर के डर से आत्मसमर्पण कर दिया, इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले एक महिला के साथ टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया था। गोली लगने से घायल दो बदमाशों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच में भर्ती कराया साथ ही सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। वही पुलिस ने इन बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।
इस मुठभेड़ के बारे में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मालवीय नगर में बाइक सवार 3 बदमाशों ने 30 मार्च को एक महिला के साथ चैन लूट तथा 6 अप्रैल को बाइक सवार बदमाशों ने उरई रोड स्थित कोंच के मालिंगा नाला के पास महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था, जिस पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुये इन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी, साथ ही कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इसमें कई संदिग्ध प्रकाश में आये थे, जिसके आधार पर पुलिस ने अपने सूत्र और मुखबिर सक्रिय किए, जिनसे पुलिस को इनपुट मिला कि कैलिया रोड पर वही बदमाश किसी वारदात की फिराक में घूम रहे है।
जिसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग की, चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार तीनों लोग कैलिया रोड से निकले बाईपास रोड पर भागने का प्रयास करने लगे साथ ही पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवावी फायरिंग की, जिसमे 2 बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए, जबकि एक अन्य अभियुक्त ने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुठभेड़ में गोली लगने से शेरे अली उर्फ शेरू पुत्र अंगूर अली निवासी जल्लापुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात, शरीफ पुत्र रज्जाक अली निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात हाल पता ब्लाक न 36 कमरा न 228 आलमचंदपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात घायल हुए है, जबकि मोनू पुत्र बशीर खां निवासी जल्लापुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात ने आत्मसमर्पण किया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार अभियुक्तों के पास से अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा 21 हज़ार 200 रुपए नगद बरामद हुए है। घायल दोनों अभियुक्तों शेरे अली उर्फ़ शेरू व शरीफ़ को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह जालौन व उसके आस पास के जिलों में मन्दिर व बाजार आती जाती महिलाओं को टारगेट करके उनको झांसा देकर बाइक आदि पर बैठाकर में टप्पेबाजी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। फिलहाल इनके पास से 3 तमंचा देशी 315 बोर, 5 जिंदा कारतूस 315 बोर व खोखा कारतूस, 21 हजार 200 रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेरे अली के खिलाफ कानपुर देहात, औरैया, जालौन जनपद में लूट सहित गंभीर धाराओं में 9 मामले दर्ज है। जबकि शरीफ के खिलाफ कानपुर देहात, जालौन जनपद में 4 मामले और मोनू के खिलाफ जालौन और कानपुर देहात जनपद में 3 मामले दर्ज है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।