जालौन में कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे गोकशी के संगठित गिरोह की मंगलवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली कोंच की संयुक्त टीम से कोतवाली कोंच क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोवा व रवा संपर्क मार्ग पर देर रात चेकिंग के दौरान की। पुलिस फायरिंग में घायल दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन दो बदमाशों को गोली लगी है, उसमें एक सजायाफ्ता है, जो पैरोल पर छूट कर आया था और दूसरा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वही घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए मौके पर एसपी पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा और कोंच सीओ पर पहुंचे।
मंगलवार देर रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी

कि अंतर्जनपदीय गोकशी गिरोह के सदस्य भेड़ क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान भेड़ चौकी प्रभारी को जानकारी मिली कि घटना में शामिल जावेद उर्फ कल्ला और असगर उर्फ अगस्त निवासी आराजी लाइन कोंच मोटरसाइकिल से गौकशी के इरादे से निकल चुके हैं।

चेकिंग टीम को देखते ही दोनों अभियुक्त स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल से भागने लगे। पुलिस ने दोनों ओर से घेराबंदी की। सामने पुलिस वाहन देखकर अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कला उर्फ जावेद पुत्र लियाकत (45 वर्ष) तथा असगर उर्फ अग्गस पुत्र मूसा (46 वर्ष), दोनों निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच जनपद जालौन के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे .315 बोर, भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस, नगदी, घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, मीट काटने का बका, चाकू व चापड़ सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।
वही मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा एवं कोंच क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि 10/11 जनवरी की रात कुदरा खुर्द और कुदरा बुजुर्ग के बीच ट्यूबवेल पर हुई गंभीर घटना से जनता में भारी रोष था। मामले के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने धरातली सूचनाओं और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि असगर उर्फ अगस्त पूर्व में गोकशी के मामले में सजायाफ्ता है और वर्तमान में पैरोल पर था, जबकि जावेद उर्फ कल्ला हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी 11 आपराधिक घटनाएं दर्ज हैं और वर्ष 2023 में भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो चुका है। तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।




