जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी मार्ग पर सोमवार देर शाम पुलिस और बिहार राज्य के अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एसओजी/सर्विलांस और कोंच कोतवाली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि बिहार से जुड़े एक शातिर गिरोह के चार अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लूट की किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। इस पर संयुक्त टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर दिया।

इसी दौरान कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी संपर्क मार्ग पर पुलिस ने जब संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने घबराकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में दो अपराधी घायल होकर गिर पड़े, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाशों को मौके पर ही पुलिस ने दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के ग्राम बऊआरा, थाना बखरी निवासी धर्मेंद्र कुमार (26 वर्ष) पुत्र राजाराम शाह और मोतीलाल (28 वर्ष) पुत्र रामदेव शाह के रूप में हुई है। दोनों अपराधी अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह उरई शहर में किराए का मकान लेकर पिछले कई महीनों से सक्रिय था और चोरी, टप्पेबाजी तथा छिनैती की वारदातें कर रहा था। इसी गिरोह ने 27 नवंबर को कोंच में एक महिला के सोने के जेवरात छीनकर फरारी काटी थी।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा तथा सीओ जालौन शैलेंद्र बाजपेई, तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम को फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जिसमें दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो पिट्ठू बैग, जेवर साफ करने के उपकरण और केमिकल शामिल हैं। इसके अलावा टप्पेबाजी और छिनैती से प्राप्त सोने-चांदी के आभूषण, जिनमें दो अंगूठी, चार बिछुआ, दो जोड़ी बाला, एक मंगलसूत्र और एक मनचली शामिल हैं इसको भी बरामद किया गया हैं। बरामद सामान से यह स्पष्ट होता है कि गिरोह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बनाकर आभूषण सफाई के बहाने लूटपाट की घटनाएं करता था।

एसपी ने बताया कि फरार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि गिरोह के इन सदस्यों की गिरफ्तारी से हाल के दिनों में जिले के कई अनसुलझे चोरी और टप्पेबाजी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
जालौन एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए जगह नहीं है और पुलिस उनकी धर-पकड़ अभियान को तेज गति से जारी रखेगी। पुलिस टीम की सतर्कता व तत्परता से एक बड़े गिरोह के दो सक्रिय अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है। मुठभेड़ करने वालों में कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह, एसओजी प्रभारी वरुण चाहर, सर्विलांस प्रभारी रिंकू सिंह मौजूद रहे।




