यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा जालौन में सकुशल संपन्न हो गई। पांच दिनों तक चली परीक्षा के अंतिम दिन जालौन में सर्वाधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, शनिवार को पहली पाली में 3672 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिनमें से 2789 ने परीक्षा दी और 883 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 2853 में से 2853 ने परीक्षा दी और 819 अनुपस्थित रहे।
जालौन में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 7344 परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार परीक्षा में सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था अत्यंत कड़ी थी। अभ्यर्थियों से हाथ से कलावा, गले से धागा, और जूते-मोजे उतरवाए गए, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। पहले प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं के मद्देनजर, इस बार प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती और सख्ती से काम लिया।
इस बार की परीक्षा में अभ्यर्थियों ने परीक्षा की पारदर्शिता और सख्ती की सराहना की है। जो कि पिछले वर्षों में नहीं देखी गई थी। प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी ने परीक्षा को संजीवनी प्रदान की है।
उरई और जालौन में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति
- आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई में कुल 480 परीक्षार्थी – पहली पाली में 357 उपस्थित, 123 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 378 उपस्थित, 102 अनुपस्थित।
- आर्य कन्या इंटर कॉलेज उरई में कुल 192 परीक्षार्थी – पहली पाली में 141 उपस्थित, 51 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 146 उपस्थित, 46 अनुपस्थित।
- डीवीसी कॉलेज उरई में कुल 384 परीक्षार्थी – पहली पाली में 290 उपस्थित, 94 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 298 उपस्थित, 86 अनुपस्थित।
- गांधी इंटर कॉलेज उरई में कुल 360 परीक्षार्थी – पहली पाली में 274 उपस्थित, 86 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 286 उपस्थित, 74 अनुपस्थित।
- गांधी महाविद्यालय उरई में कुल 240 परीक्षार्थी – पहली पाली में 178 उपस्थित, 62 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 199 उपस्थित, 41 अनुपस्थित।
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई में कुल 240 परीक्षार्थी- पहली पाली में 190 उपस्थित, 50 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 187 उपस्थित, 53 अनुपस्थित।
- राजकीय इंटर कॉलेज उरई में कुल 384 परीक्षार्थी – पहली पाली में 294 उपस्थित, 90 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 306 उपस्थित, 78 अनुपस्थित।
- राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में कुल 192 परीक्षार्थी – पहली पाली में 152 उपस्थित, 40 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 145 उपस्थित, 47 अनुपस्थित।
- छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन में कुल 144 परीक्षार्थी – पहली पाली में 106 उपस्थित, 38 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 114 उपस्थित, 30 अनुपस्थित।
- पॉलिटेक्निक कॉलेज उरई में कुल 192 परीक्षार्थी – पहली पाली में 146 उपस्थित, 46 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 148 उपस्थित, 44 अनुपस्थित।
- सनातन धर्म इंटर कॉलेज उरई में कुल 240 परीक्षार्थी – पहली पाली में 181 उपस्थित, 59 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 178 उपस्थित, 62 अनुपस्थित।
- सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई में कुल 240 परीक्षार्थी – पहली पाली में 193 उपस्थित, 47 अनुपस्थित; दूसरी पाली में 183 उपस्थित, 57 अनुपस्थित।