चार दिन की छुट्टी के बाद एक बार फिर से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच इस परीक्षा को जालौन में कराया जा रहा है, परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बाद ही कक्ष में प्रवेश मिल रहा है।
जालौन में 13 परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में 7344 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे, इस बीच कड़ी सुरक्षा के बीच ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। जो अभ्यर्थी हाथ में कलावा, राखी का धागा या गले में ताबीज धागा पहने हुए हैं, उनका कलावा और धागा कटवाकर ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है, साथ ही महिला अभ्यर्थी के जूड़ा चिमटी आदि को खुलवाने के बाद ही उन्हें प्रवेश मिल पा रहा है, इस बीच उनकी बायोमेट्रिक भी कराई जा रही है।
बता दे कि 23, 24 और 25 अगस्त कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस आरक्षी अभ्यर्थी परीक्षा संपन्न कराई गई थी, लेकिन त्योहार के कारण चार दिन की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। शुक्रवार को 13 परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियां में 7344 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच रहे है, सुबह 10 बजे से पहली पाली में उरई और जालौन में बनाए गए केंद्रों पर 3672 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है, पहले गेट पर उनके प्रवेश पत्र की जांच हो रही है, हाथों में बंधे कलावा, गले में पहने धागे को कटवाया जा रहा है, उसके बाद उनकी बायोमेट्रिक फोटो खींची जा रही है, बाद में मेटल डिटेक्टर से चैकिंग हो रही है, तभी अभ्यर्थियों को कक्षा में प्रवेश मिल पा रहा है, वही नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है, जिसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है।