बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं के साथ किया जा रहे अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़ और पुजारी के साथ की जा रही मारपीट के विरोध में मंगलवार को जालौन के उरई में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में हिंदू संगठनों और भाजपा के विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकालकर उरई के कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया, साथ ही जिलाधिकारी को माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर, इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है, जिससे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके। इस दौरान कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए हिंदू संगठनों के लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बता दे कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट हो जाने के बाद से ही हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं, आए दिन कट्टरपंथी बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं, साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जमकर मारपीट कर रहे है। वहीं मंदिरों को निशाना बनाकर पुजारी के साथ दुर्व्यवहार और उनके साथ मारपीट कर रहे है। इसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद परिषद के जिलाध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा, भाजपा के माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उरई के टाउन हॉल से जन आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन दिया, इस दौरान हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए रामधुन तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान हिंदू संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए सरकार से बांग्लादेश मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है, साथ ही हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कहा है। सभी हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने राजदूत, राजनायक भेजते हुए बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रुकवाए साथ जी उन्हें सुरक्षित रखें, जिससे किसी प्रकार का दुर्व्यवहार हिंदुओं के साथ न हो सके। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा ने कहा कि हिंदू सहनशील है और किसी पर अत्याचार नहीं करता है, जिस तरीके से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है यह है गलत संदेश पूरे विश्व में जा रहा है इसीलिए सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर हिंदुओं की बांग्लादेश में सुरक्षा करने की मांग की है।