Monday, December 23, 2024
spot_img

जालौन के उरई पोस्ट ऑफिस में शुरू हुई पासपोर्ट सेवा, लोगों को नहीं भागना पड़ेगा, झांसी, कानपुर, लखनऊ, केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप ने किया शुभारंभ

spot_img

जालौन के लोगों को अभी तक पासपोर्ट बनवाने के लिए लखनऊ , कानपुर, झांसी के पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन शुक्रवार से जालौन जनपद के लोगों के लिए पासपोर्ट बनने का काम जालौन के जिला मुख्यालय उरई के प्रधान डाकघर में शुरू हो गया है। यहां पर बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा, उरई के भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा और लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित करके किया।

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम राजयमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने उरई के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट ऑफिस की शुरुआत करते हुये उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जालौन के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात है, यहां के लोगों को अब बार-बार कानपुर, झांसी, लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कागजों की पूरी प्रक्रिया उरई में ही पूरी होगी, जिससे उन्हें जल्द से जल्द पासपोर्ट मिल जाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने बताया कि यहां के लोग कई दिनों से इसकी मांग कर रहे थे, जिसके बाद विदेश मंत्रालय को इसके लिए पत्र लिखा था, जिनके अनुमोदन पर जालौन के लोगों के लिए यह सुविधा मिलनी शुरू हुई है, अभी उरई के प्रधान डाकघर में में इसका कार्यालय बनाया गया है, जल्द से जल्द इसे नया भवन भी मिल जाएगा।

इस अवसर पर उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है केंद्र की मोदी सरकार द्वारा यह विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे पासपोर्ट सेवा के लिए लोगों को अब जालौन से दूर इलाकों में नहीं भागना पड़ेगा।

इस मौके पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की मंशा के अनुसार लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 49 जनपद आते है, जिसके तहत आज जालौन में 32 वां पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया गया है, जिससे यहां के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कहीं भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में सरकार पासपोर्ट ऑफिस खोलने जा रही है। वही उरई में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाने से स्थानीय नागरिकों ने खुशी जाहिर की है और इसे भारत सरकार का सराहनीय कार्य बताया है ।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!