Tuesday, December 24, 2024
spot_img

पीएम मोदी के जन्मदिन पर गन्ना राज्यमंत्री ने 61 लाभार्थी को बांटी आवास की चाबी और प्रमाणपत्र

spot_img

जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की अध्यक्षता में उरई के विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी योजनांतर्गत पात्र लाभार्थियों को गृह प्रवेश, व चाबी अगर स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र 48 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र 4 लाभार्थियों को चाबी वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पात्र 9 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र व चाबी वितरण की गई। प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने लाभार्थियों से संवाद किया, लाभार्थियों को आवास मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी देखी गई।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार विकास के क्षेत्र में धरातल पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि संचालित जनकल्याणकारी योजना को पंक्ति के अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 6 माह में 4375 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अंतर्गत 560 लाभार्थियों को विभिन्न विकास खण्डों में प्रवेश कराया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, पूर्व राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसीएनआरएलएम, महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र कुशवाह आदि सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!