जालौन में 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है। जिसके लिए सोमवार को पर्चा वापसी प्रक्रिया के आखिरी दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया। 3 बजे तक अधिकारियों ने प्रत्याशियों का इंतजार किया, मगर किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना पर्चा वापस नहीं लिया गया, जिसके बाद सभी 6 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।
जालौन के रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार पांडेय ने अवगत कराते हुए बताया कि पांचवे चरण में 20 मई को जालौन लोकसभा सुरक्षित सीट पर मतदान होना है, जिसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 3 मई तक चली थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी, जिसमें 6 नामांकन पत्र ही सही पाए गए थे, जबकि 5 नामांकन पत्रों में कमी होने के कारण उन्हें खारिज कर दिया गया था। 6 मई को नामांकन पत्रों की वापसी थी, मगर 3 बजे तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया। 3 बजे के बाद 6 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार को चुनाव चिन्ह साइकिल, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा को कमल का फूल, बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम को चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र कुमार को बांसुरी, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमलता को चुनाव चिन्ह एसी और निर्दलीय उम्मीदवार बृजमोहन को चुनाव चिन्ह शिमला मिर्च दिया गया।