जालौन में एक नव विवाहित ने संदिग्ध हालत में घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही उसके मायके वाले मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, साथ ही पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने के बाद नव विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना डकोर कोतवाली के ग्राम चिल्ली की है। यहां के रहने वाले रंजीत से झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम खकल के रहने वाले अशोक कुमार ने 15 फरवरी 2023 को अपनी बेटी दीप्ति 21 वर्ष की शादी की थी, दीप्ति ने संदिग्ध हालात में ससुराल में घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस घटना को देख ससुराल के लोग दहशत में आ गए और उन्होने तत्काल इसकी जानकारी मृतिका के पिता अशोक को दी। बेटी की मौत की खबर सुनकर अशोक और उसके घर के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे, जहां कमरे में दुपट्टे से दीप्ति का शव लटका देख उनके होश उड़ गए।
इस बात की जानकारी पिता अशोक कुमार ने तत्काल डकोर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी। वही दीप्ति के पिता अशोक ने बताया की शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दीप्ति को दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे, इसको लेकर पंचायत भी हुई, मायके वालों ने पति रंजीत और बाकी के घरवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ससुराल पक्ष के दो लोगों को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।