जालौन के गोहन थाना क्षेत्र में 22 दिन पहले हुई एक महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह घटना 20 नवंबर 2025 की है। ग्राम जैतपुर निवासी बृजेन्द्र कुमार ने गोहन थाने में सूचना दी थी कि उनकी 56 वर्षीय माँ मझली पत्नी श्रीराम, जो रोज की तरह लकड़ी बीनने जंगल गई थीं, शाम तक घर नहीं लौटीं। तलाश करने पर उनका शव गांव के रविन्द्र के खेत के पास एक नाले में मिला।
पुलिस ने सूचना मिलते ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज की गई।
12 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुण्डऊ निवासी 22 वर्षीय लालू पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी लालू ने बताया कि कुछ दिन पहले जंगल में लकड़ी बीन रही महिलाओं से उसका विवाद हुआ था। मृतका मझली ने उसे अपशब्द कहे थे, जिससे वह रंजिश पाले हुए था। घटना वाले दिन जब उसने मझली को नाले के पास अकेला देखा, तो दोनों के बीच फिर से गाली-गलौज हुई। गुस्से में आकर उसने महिला का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही इस हत्या के मामले का सफल अनावरण कर दिया है।




