जालौन में रविवार देर रात सोते समय एक 70 वर्षीय वृद्ध की बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही आशंका जताई जा रही है की हत्या जमीनी रंजिश में की गई है।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजनारी गांव की है। यहां के रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध परशुराम कुशवाहा रविवार रात को अपने दोस्त प्रेम के साथ लाइट न आने की वजह से घर के बाहर लेटा हुआ था, जबकि उसका छोटा लड़का विवेक और उसकी पत्नी रिंकी मकान के ऊपरी हिस्से वाले कमरे में सो रहे थे। देर रात को जब लाइट आई तो परशुराम अपने नीचे वाले कमरे में जाकर लेट गया और तभी देर रात को अज्ञात लोगों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके बेरहमी से हत्या कर दी। इस बात की भनक किसी को न लगी। हत्या करने के बाद हत्यारोपी, वृद्ध मृतक परशुराम के कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर भाग गए।
सोमवार सुबह काफी देर होने के बाद भी जब परशुराम कमरे से बाहर नहीं निकले तब उसका छोटा लड़का विवेक उन्हे उठाने के लिए गया तो बाहर से कमरे की कुंडी लगी पाई, जैसे ही उसने कुंडी खोली और अंदर पहुंचा तो वहां खून में सराबोर पिता का शव देख उसके होश उड़ गए, खून से लथपथ हालत में देख उसकी चीख निकल गईं, शोर शराबा सुनकर परिवार के बाकी लोग भी मौके पर आ गए।
वही वृद्ध की हत्या की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को हुई इलाके में सनसनी फैल गई, साथ ही सूचना मिलते ही जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, सीओ सिटी गिरजाशंकर त्रिपाठी, शहर कोतवाल वीरेंद्र पटेल भी फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंचे और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक परशुराम के बेटे विवेक ने बताया कि बाहर से घर की कुंडी लगी हुई थी, अंदर पिता का सब खून से लथपथ था हत्या को रात के वक्त अंजाम दिया गया।
इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि हत्या के कई सुराग मिले हैं, जल्दी इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा,वहीं हत्या की बजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, मगर जमीनी रंजिश में यह हत्या की गई, यह आशंका है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।