Monday, December 23, 2024
spot_img

बच्चों का विटामिन ए की दवा अवश्य पिलवाये:- विधायक गौरीशंकर

spot_img

जालौन के उरई स्थित महिला जिला अस्पताल में बुधवार को विटामिन ए टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उरई के भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया, जिसमें 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई। यह कार्यक्रम पूरे एक माह चलेगा।

विटामिन-ए की खुराक पिलाने के बाद सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि बच्चों को विटामिन ए दवा पिलाना आवश्यक है, जिससे रतौंधी एवं अन्य बीमारियो से बचाव और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ जाती है। उन्होंने सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग मे चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को निकटतम टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलवाये।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा देवेन्द्र भिटौरिया ने कहा कि 198842 लक्षित बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाये जाने तथा वजन कराये जाने के सम्बन्ध में, अपने बच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कराये जाने के लाभ, टीकाकरण एवं विटामिन-ए की खुराक से गम्भीर संक्रमण से वचाव के सम्बन्ध में उपस्थित माताओं को बताया तथा प्रत्येक 6 माह के अन्तराल पर आयोजित होने वाले विटामिन-ए सम्पूरण कार्यकम की खुराक के सम्बन्ध में बताया।

उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है तथा विटामिन-ए पीने से बच्चों में रतौधीं नामक रोग नहीं होता है। 09 माह से 12 माह के बच्चों को 1 एम०एल० तथा 01 से 05 वर्ष के बच्चो को 2 एम०एल० बिटामिन-ए खुराक पिलानी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा० सुनीता बनौधा ने अपने सम्बोधन में बच्चों को 06 माह तक केवल माँ के स्तनपान के महत्व, विटामिन-ए पाये जाने फलो, सब्जियों के वारे में बताया। डा एस०के०पाल बालरोग विशेषज्ञ ने धात्री माताओं को पोषण एवं जे०एस०बाई० योजना के सम्बन्ध में बताया तथा अपने भोजन में विटामिन-ए तथा अन्य पोषक तत्वों से युक्त खाद्य पदार्थ सम्मिलित करने के वारे में बताया। अंत में वरिष्ट स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा० संजीव प्रभाकर ने माननीय सदर विधायक श्री गौरीशंकर वर्मा, तथा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओ, समाज सेवियों चिकित्सा स्टाफ तथा उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया एवं जनपद वासियों से अपील की कि अपने एवं आसपडोस के 9 माह से 05 वर्ष के बच्चों को नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलायें तथा बच्चो का समय से टीकाकरण कराये।

इस अवसर पर श्री अनिल वर्मा नगर उपाध्याक्ष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय उरई डा० सुनीता बनौधा, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उरई डा० अवनीष कुमार, वरिष्ट स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा० संजीव प्रभाकर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० देवेन्द्र भिटोरिया, बाल रोग विशेषज्ञ डा० एस०के० पाल, डा० एन०आर० वर्मा, अपर शोधाधिकारी श्री आर०पी० विश्वकर्मा यू०एन०डी०पी० प्रतिनिधि श्री अजय महतेले, अर्वन को-आर्डीनेटर श्री संजीव कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थित रही।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!