उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी संजय सिंह गंगवार प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जालौन पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर विवादित बयान दिया, उन्होंने अखिलेश यादव को माफिया का सरदार कहा, साथ ही उनकी तुलना गधे से की है, बाद में उन्होंने सफाई दी।
जालौन के उरई एक दिवसीय दौरे कर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश के गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर दिए गए रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा जालौन में गन्ने की अच्छी खेती की होती है यहां विभाग की अधिकारियों को भेज कर किसानों के साथ बात करते हुए यहां गन्ना की फसल बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे, साथ ही बंद हो चुकी चीनी मिल को दोबारा शुरू करने का प्रयास करेंगे।
वही जब उनसे सवाल किया कि अखिलेश यादव ने सीएम को माफिया कहा है, जिस पर उन्होंने विवादित बयान देते हुए जवाब दिया, जो जैसा होता है, उसे वैसा ही दिखता है, यदि कोई गधा जा रहा होता है, तो बाकी को भी गधा नजर आता है, अखिलेश यादव माफियाओं के सरदार हैं, अखिलेश यादव की तस्वीर अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी से हाथ मिलाते हुए फोटो है, इसीलिए जो जैसा होता है वैसा ही नजर आता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की गैंग के सभी सदस्य समाप्त हो गए हैं, जनता उनको 2027 में जवाब देगी, जब उनसे कहा कि अखिलेश यादव को गधा कहा कि उन्होंने सफाई देते हुए कहा, कि उन्होंने एक उदाहरण दिया है।