जालौन के कोंच नगर स्थित एसटीके बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को मेघावी छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोंच उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता रहे, जिन्होंने छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंटरमीडिएट वर्ग में हर्षिता गुर्जर ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इनके अलावा अनिका अग्रवाल, निकेता राठौर, अंजली कुशवाहा, राधा साहू, अक्सा, खुशी दिवौलिया, रितिका पटेल, हिमान्या कुशवाहा और हिरा को भी सम्मानित किया गया।
वहीं हाईस्कूल परीक्षा में कशिश श्रीवास ने 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कशिश पाल, खनक कुशवाहा, प्रिया अग्रवाल, मान्या, सृष्टि, अग्रिमा गुर्जर, साधवी गुर्जर, स्मृति, अंशिका राठौर, रिया गुर्जर और रौनक पटेल को भी सम्मान प्रदान किया गया।
एसडीएम ज्योति सिंह ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा, “छात्राएं देश का भविष्य हैं। आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और अंतरिक्ष तक में अपनी पहचान बना रही हैं।” उन्होंने सभी छात्राओं को आगे बढ़ने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि वह यही अपेक्षा करेंगी, सभी छात्राएं प्रथम स्थान हासिल करें, पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहे। आप जितने अच्छे से पढ़ेंगे, वही काम आने वाला है, क्लास रूम में अगर किसी को दिक्कत होती है, तो वह शिक्षक से दोबारा पूछे, किसी छात्रा के मन में कोई संकोच न रहे, इसलिए मेहनत से पढ़ाई करें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलेश सिंह ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और छात्राओं की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनीता विज्ञान सिरौठिया, मधु गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, डॉ. हरिमोहन गुप्ता, चौधरी बृजेंद्र मयंक और सुरेश बाबू गुप्ता मौजूद रहे।
आयोजन की व्यवस्था शिक्षक विष्णु राठौर द्वारा की गई।
इसके अलावा समारोह में विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार मिश्रा, अजय सिंह भदौरिया, श्रद्धा, अंकित अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाला, शशांकू नामदेव, आशुतोष तिवारी, अरविंद कुमार, रिंकू पटेल, आशीष, अशोक कुमार स्वर्णकार, रामशंकर निरंजन, कु. पायल शर्मा, सुनीता, कु. रुकसार, कु. मानसी, कु. नेहा कुशवाहा, लवलेश कुमार, अंकित पटेल, अंकित झा, कु. आँचल, विनायक, कु. शतिल, सतेंद्र सिंह, हेमंत कुमार, गोविंद दास, मंजू, श्रीमती सरोज, सुदामा, प्रभा, प्रीति गुप्ता, कु. आशमा, गीता झा, कु. महिमा सोनी साना, कु. महक सोनी और कु. सानिया अंसारी मौजूद रही।
जबकि संचालन आशीष गौतम और आलोक शर्मा ने किया।